news-details

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत छूटे हुए पात्र किसान कर सकते है आवेदन किसान अपने तहसील कार्यालय में 20 फरवरी तक करें आवेदन

महासमुन्द 11 फरवरी 2020/प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिले के छूटे हुए पात्र किसानों को आवेदन प्रस्तुत करने के लिए एक और अवसर प्रदान किया गया है। इस योजना के अंतर्गत जिले के लघु एवं सीमांत किसान जो योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता रखते है, वे अपने तहसील कार्यालय में आगामी 20 फरवरी 2020 तक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इस संबंध में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज यहां कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में राजस्व अधिकारियों को निर्देशित करतें हुए कहा कि योजना के अंतर्गत छूटे पात्र किसानों का आवेदन प्राप्त कर उन्हें एन्ट्री कराएं एव योजना का लाभ दिलवाएं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रवि मित्तल, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री शरीफ मोहम्मद खान, श्री आलोक पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारीगण राजस्व सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।




अन्य सम्बंधित खबरें