news-details

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न ट्रेडों में निःशुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन 20 फरवरी तक आमंत्रित

महासमुन्द 11 फरवरी 2020/जिले में संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत  व्ही.टी.पी. (व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदाता) के माध्यम से निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रारंभ कराया जाएगा। जहां नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार मूलक गैर आवासीय प्रशिक्षण विभिन्न कोर्सेस टैक्सी ड्रायवर, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन, मशरूम उत्पादन, वर्मी कम्पोस्टिंग, कम्प्यूटर, बढ़ई कार्य जैसे कोर्सेस में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदाय किया जाएगा। साथ ही साथ प्रशिक्षण उपरांत युवाओं को रोजगार से जोड़ने एवं स्वरोजगार स्थापित कराए जाने में सहायता की जाएगी।

प्रशिक्षण का संचालन लाइवलीहुड कॉलेज बरोंडाबाजार महासमुंद द्वारा कम्प्यूटर कोर्स, बढ़ई प्रशिक्षण, कृषि विज्ञान केंद्र भलेसर महासमुंद में वर्मी कम्पोस्टिंग, मशरूम उत्पादन, शासकीय आईटीआई महासमुंद लभराखुर्द में टैक्सी ड्रायवर कोर्स एवं शासकीय पॉलीटेक्निक बरोंडाबाजार में असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन कोर्स में निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण जिला पंचायत महासमुंद प्रथम तल कक्ष क्रमांक 30 में आवेदन जमा कर सकते हैं। जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2020 है।




अन्य सम्बंधित खबरें