news-details

जिला पंचायत अध्यक्ष को लेकर कांग्रेसजनों की बैठक.

महासमुंद जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष चुनाव हेतु, प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ के प्रथम पंचायत मंत्री, वरिष्ठ विधायक श्री अमितेश शुक्ल स्थानीय कांग्रेस भवन में कांग्रेसजनों की बैठक लेकर महासमुंद जिला पंचायत अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी का हो इसके लिए सभी कांग्रेसजनों को एकजुट रहने कहा और 3:00 बजे से लेकर रात्रि में 7:00 बजे तक जिले के विधायको, संगठन के पदाधिकारियों एवं समस्त कांग्रेसजनों से रायशुमारी करते रहे। कांग्रेस भवन में संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के प्रथम पंचायत मंत्री अमितेश शुक्ल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांवों के विकास के लिए कृत संकल्पित है, वह चाहते हैं गांव का समुचित विकास को मुख्यमंत्री बघेल जी की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बारी येला बचाना हे, संगवारी, इसका शत प्रतिशत क्रियान्वयन महासमुंद जिला में करना है और इसके लिए जिला पंचायत में कांग्रेस की सरकार बनना जरूरी है सभी लोगों की यह जवाबदारी है की मजबूती से जिला पंचायत में कांग्रेसी अध्यक्ष बनाए।

श्री शुक्ल ने आगे कहा कि बरसों से महासमुंद से पारिवारिक संबंध रहा है पंडित रविशंकर शुक्ल जी पंडित श्यामाचरण शुक्ल जी पंडित विद्याचरण शुक्ल जी ने जीवन भर महासमुंद का सेवा करते हुए जीवंत संपर्क रखें। आज आप लोगों ने जो आत्मीय स्वागत किया उससे अभिभूत हूं।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री आलोक चंद्राकर ने कहा कि महासमुंद में सौभाग्यवश जिला पंचायत में कांग्रेस और समर्थित सदस्यों की पूर्ण बहुमत में है और हमें पूर्ण विश्वास है कि जिला पंचायत में हम सभी जनप्रतिनिधियों और कांग्रेसजनों के सहयोग से मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप जिला पंचायत में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनाने में सफल होंगे।

बैठक को जिले के चारों विधायक गण श्री विनोद चंद्राकर ,राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह,श्री द्वारिकाधीश यादव श्री किस्मतलाल नंद एवं पूर्व विधायक श्री मकसूदन चंद्राकर ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री श्री हरदेव ढिल्लो ने किया।

बैठक को विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चंद्राकर अरुण चंद्राकर पूर्व जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेंद्र चंद्राकर संयुक्त महासचिव प्रदेश कांग्रेश डॉ रश्मि चंद्राकर महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सती साहू ब्लॉक अध्यक्ष गण जसबीर ढिल्लो हुलास गिरी गोस्वामी भूपेंद्र ठाकुर खिलावन साहू हेमसागर पटेल इश्तियाक खैरानी लीलाकांत पटेल आलोक कानूनगो जिला प्रवक्ता नानू भाई पूर्व युनकाध्यक्ष प्रकाश साकरकर जिला युनकाध्यक्ष अमन चंद्राकर सुखदेव साहू छन्नू साहू डॉ तरुण साहू हार्दिक सोना प्रदीप चंद्राकर एल्डरमैन जावेद चौहान सुनील चंद्राकर अनवर हुसैन गुरु ढिल्लों आदि लोगों ने संबोधित किया।

बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनों का आभार बागबाहरा ब्लॉक अध्यक्ष अंकित बागबाहरा ने किया।

बैठक में राजेंद्र बांसवार पार्षद गण कुमारी देवार राजेश नेताम पूर्व पार्षद शकील खान आवेज खान जितेंद्र साहू राजेश जैन मोती साहू दुर्गा प्रसाद सोनकर लोकनाथ सूर्यवंशी हरबंस मक्कड़ मृत्युंजय बोस निर्मल जैन राजा सोनी लखन चंद्राकर सागर डोंगरे योजना सिंह माया पांडे यमुना वर्मा सतीश कन्नौज नितेंद्र बनर्जी टीकम सिंह ध्रुव सुरेंद्र वैष्णव दिनेश दुबे उत्तम जगत रामरतन चौधरी सतीश चंद्राकर दासु देवार बसंत चंद्राकर रेखाराज पटेल चंद्रेश साहू छोटे खान रमेश सिंधी जावेद, यूसुफ सैफी अक्षय साकरकर सिद्धार्थ हर्षवर्धन साहू रमेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में जिले के कांग्रेस उपस्थित थे।





अन्य सम्बंधित खबरें