news-details

स्वस्थ सियान दिवस पर निशुल्क इलाज करा कर बुजुर्गों ने दिया आशीष

दौड़ और फुग्गा फुलाओ जैसी प्रतियोगता में भाग लेकर बुजुर्गों ने हंसते-खेलते कराया इलाज

‘पंच-परमेश्वर और सम्माननीय बुजुर्गों की गरिमामय उपस्थिति में सीएमएचओ ने एचडब्लूसी सुखीपाली में ‘स्वस्थ सियान दिवस‘ मना कर ‘गैर संचारी रोग पखवाड़े‘ का शुभारंभ किया, मनोरंजनात्मक आयोजनों में रुचि लेते हुये बुजुर्गों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

महासमुंद 16.02.2020/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 15 फरवरी से 29 फरवरी 2020 तक एनसीडी मंथ यानी गैर संचारी रोग रोकथाम एवं उपचार पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

शनिवार को ’’स्वस्थ सियान दिवस‘‘ मनाते हुए 71 हेल्थ एंड वैलनेस सेटर्स में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर बुजुर्ग मरीजों को परामर्श, जांच एवं उपचार प्रदान कर आवश्यक दवा वितरण किया गया। इस अवसर पर सर्व-प्रथम स्वास्थ्य विभाग का अमला विकासखंड पिथौरा स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर सुखीपाली पहुंचा, जहां मुख्य अतिथि श्री सुधीर प्रधान एवं विशिष्ठ अतिथियों में सरपंच श्री मोहन दास एवं स्थानीय पंचों सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे ने गांधी जी के छायाचित पर माल्यार्पण कर गैर संचारी रोग रोकथाम एवं उपचार पखवाड़ा की शुरूआत की।


डॉ वारे ने एक दिवस पूर्व ही जन्मी नवजात शिशु और उनकी माता श्रीमती उत्तरा बरिहा को घर प्रसव छोड़ अस्पताल में स्वस्थ प्रसूति कराने हेतु रोल मॉडल के रूप में बेबी किट भेंट किया। उनके द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता के साथ नियमित रूप से जांच एवं फॉलोअप लेने वाले वृद्धजनों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाली मितानिन एवं स्वास्थ्यकर्मी भी पुरस्कृत हुए। डॉ वारे ने बुजुर्गों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जीवन के सभी अच्छे और बुरे अनुभवों से अवगत हैं। आप ही हमारे प्रेरणा स्त्रोत हैं। उन्होंने नशा उन्मूलन जागरूकता लाने में सहयोग देने की बात की और शिविर में स्वयं की पूरी जांच कराने के साथ-साथ स्थानीय निवासियों के लिये हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ लेने की अपील की। बढ़ते क्रम में डॉ वारे सहित जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार सहित विभागीय अधिकारियों के अमले ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीथीडीह एवं क्रमशः टेका, सांकरा एवं बसना सहित अन्य हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

श्री ताम्रकार ने बताया कि गैर संचारी रोग पखवाड़े में मधुमेह, रक्चाप, नाक-कान-गला रोग, नेत्र विकार, कैंसर एवं नशे की लत जैसी विभिन्न बीमारियों के लिये निशुल्क परामर्श व जांच प्रदान कर आवश्यक दवा वितरण किया गया। गैर संचारी रोग कार्यक्रम की जिला सलाहकार सुश्री अदीबा बट्ट से मिली जानकारी के मुताबिक पखवाड़े का पहला दिन विशेष रूप से वृद्धजनों के लिये रहा। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये जिले के अधिकांश हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स में कुर्सी दौड़, फुग्गा फुलाओ प्रतियोगिता, फोटो में िंबंदी लगाना, मोमबत्ती फूंकना और अंताक्षरी जैसे आयोजन कर रुचिपूर्ण मनोरंजनात्मक ढंग से प्रचार-प्रसार भी किया गया।

बता दें कि हर साल यह पखवाड़ा शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही अंचल के मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिये मनाया जाता है। इसी कड़ी में शनिवार 15 फरवरी को स्वस्थ सियान दिवस मना कर बुजुर्गों की सेवा कर आगाज किया गया। जहां, बड़ी संख्या में बुजुर्ग मरीज विशेषज्ञ चिकित्सकों से मिल कर लाभान्वित हुये। विकासखंड पिथौरा क्षेत्र की ग्राम तिलवापाली निवासी 83 वर्षीय धीरबाई बरिहा ने बताया कि जोड़ों में लगातार दर्द और कमजोरी की वजह से उन्हें चलने में भी परेशानी होती है। कान से कम सुनाई देता है और आंख की रोशनी भी कम हो चली है। ऐसे में एक साथ इन सभी परेशानियों के लिये निशुल्क उपचार एवं दवा प्राप्त कर उन्होंने न केवल संतोष प्रकट किया बल्कि अपने जैसे सियानों के लिये शिविर में मिली विशेष सुविधा के लिये स्वास्थ्यकर्मियों को आर्शीवाद भी दिया।


उल्लेखनीय है कि सुखीपाली हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में पखवाड़ा शुभारंभ के अवसर पर अतिथिगणों में गंगा चौधरी, श्री पदुम साहू, श्री डोलामणी सोरी, श्री कैलाष साहू, श्री नंदीघोष प्रधान, श्री कमल पटेल, श्री रणचंद्रो सेठ एवं श्री गोवर्धन भारद्वाज सहित विभागीय अमले से खंड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड पिथौरा डॉ तारा अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ बीएस बढ़ई, चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा डॉ वीरेंद्र प्रजापति, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री जयकांत विश्वकर्मा, ग्रामीण स्वास्थ्य सहायक श्री मनीष भारद्वाज, ऑडियोलॉजिस्ट सुश्री अर्चना तोमर सहित स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। एचडब्लूसी सुखीपाली में पर्यवेक्षक श्री देवनंद भोई, एचडब्लूसी टेका में ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक विजयलक्ष्मी विदानी एवं एचडब्लूसी सांकरा में स्टाफ नर्स अमृता चरण का सराहनीय सहयोग रहा।

वयोवृद्ध स्वास्थ्य कार्ड प्रारंभ

इस दौरान बुजुर्गों को वयोवृद्ध स्वास्थ्य कार्ड का भो तोहफा मिला। जिसमें पंजीयन कर वृद्धजन निशुल्क स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। इसमें मरीजों की पूरी जानकारी और पूर्व में हुये इलाज का ब्यौरा भी सुरक्षित रखा जा सकेगा।






अन्य सम्बंधित खबरें