news-details

गैर संचारी रोग पखवाड़ा में लगे तंबाकू नशा-मुक्ति शिविर

जिले के तीन एचडब्लूसी में तंबाकू छोड़ने के लिये 84 मरीजों ने लिया परामर्श

गैर संचारी रोग पखवाड़ा में नयापारा, पटेवा और बिरकोनी एचडब्लूसी में लगे निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में नशा उन्मूलन के लिये 84 ने लिया परामर्श वहीं 23 को जिला तंबाकू नशा-मुक्ति केंद्र रिफर किया गया

श्रवण बाधित प्रकरणों का भी आंकड़ा दो अंकों में रहा

महासमुन्द 17 फरवरी 2020/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 15 से 29 फरवरी तक गैर संचारी रोग रोकथाम एवं उपचार पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें जिले के 71 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स में मधुमेह, रक्तचाप, नेत्र विकार, नाक-कान-गला विकार सहित तंबाकू नशे के आदी लोगों के लिए निशुल्क परामर्श एवं जांच प्रदान कर आवश्यक दवा वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार 17 फरवरी 2020 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार के मार्गदर्शन में एवं जिला तंबाकू नशा-मुक्ति केंद्र दल के शासकीय सामाजिक कार्यकर्ता असीम श्रीवास्तव द्वारा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर नयापारा, पटेवा और बिरकोनी में निशुल्क परामर्श एवं जांच शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 84 मरीजों को परामर्श दिया गया एवं तंबाकू नशे के दुष्परिणाम समझाते हुए तंबाकू छोड़ने के घरेलू उपाय बताए गए।

मनोवैज्ञानिक सलाहकार मेघा ताम्रकार से मिली जानकारी के अनुसार जांच के दौरान 23 ऐसे प्रकरण मिले, जिनमें से कुछ तंबाकू गुटखा चबाने के आदी थे तो कुछ लोगों में बीड़ी और गांजे की लत थी, उन्हें जिला अस्पताल खरोरा स्थित जिला तंबाकू नियंत्रण केंद्र रिफर किया गया है, जहां उन्हें मैडिकेटेड च्यूइंगम और पैचेस दिए जाएंगे और तीन महीने तक तंबाकू छोड़ने का कोर्स करवा कर लगातार फॉलोअप लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर ऑडियोलॉजिस्ट सुश्री अर्चना तोमर ने भी करीब दर्जन भर से अधिक मरीजों की जांच कर श्रवण बाधा संबंधित परामर्श प्रदान किया। गैर संचारी रोग कार्यक्रम की जिला सलाहाकार सुश्री अदीबा बट्ट ने बताया कि जिले के 71 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स में आगामी 29 फरवरी तक गैर संचारी रोग पखवाड़ा मनाया जाएगा। अलग-अलग हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स में जिला तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र दल के सदस्यों की ड्यूटी लगायी गई है। जो शिविर संचालित कर नशा उन्मूलन सेवाएं प्रदान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर्स में क्रमशः नयापारा में चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिमेश राय, पटेवा में ग्रामीण चिकित्सा सहायक श्रीमती नेहा झा एवं श्री द्वारका प्रसाद पटेल एवं बिरकोनी में चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल मिश्रा उपस्थित रहे। जिन्होंने गैर संचारी रोगों के उपचार के लिए मरीजों की निःशुल्क जांच कर परामर्श एवं आवश्यक दवा वितरण किया। इस दौरान राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री उत्तम श्रीवास का योगदान उल्लेखनीय रहा।






अन्य सम्बंधित खबरें