news-details

मुर्दाघर में बेटी का शव रख मां ने लगाई मेले में खिलौने की दुकान, अगले दिन किया अंतिम संस्कार

राजस्थान स्थित पाली से भावुक करने वाला मामला सामने आया है, यहां बेटी की मौत के बाद एक मां ने खिलौने की दुकान लगाई और फिर बिक्री करने के बाद अगली सुबह उसका अंतिम संस्कार किया। मिली जानकारी के अनुसार सुगना की बेटी पिंकी की पाली स्थित साइंस पार्क में झूला झूलते वक्त गिरने से मौत हो गई थी।

डॉक्टरों ने बताया कि उसके सिर में गहरी चोट आई थी। खिलौनों की दुकान लगाने वाली सुगना अजमेर से खिलौने खरीद कर पाली मेले में दुकान लगाने पहुंची थी। जब उसे पिंकी की मौत का पता चला तो वह बेसुध हो गई लेकिन गरीबी और कर्ज से जूझ रहे अपने परिवार को चलाने के लिए सुगना ने बेटी का शव मॉर्चरी में ही रहने दिया और फिर दुकान लगाई।

सुगना ने इस मेले में दूकान लगाने के लिए करीब 35000 रुपये के खिलौने उधार लिए थे। सुगना ने रात 12 बजे तक खिलौने बेचे और फिर अगली सुबह बेटी का अंतिम संस्कार किया। सुगना अपने दो बेटियों के साथ पाली मेले में आई थी। रविवार रात खिलौने बेचने के बाद सोमवार यानी 16 मार्च को सुगना ने बेटी का अंतिम संस्कार किया।




अन्य सम्बंधित खबरें