news-details

महासमुंद जिले मे प्रमाणित बीजो के भण्डारण की कारवाई बीज प्रक्रिया केन्द्रो से की जाएगी

महासमुंद 28 मार्च 2020/ जिले में लोक स्वास्थ्य एवं लोकहित के दृष्टिगत नोबेल कोरोना (कोविड़-19) वायरस व उससे जनित बीमारी के संक्रमण से बचाव के लिए एक साथ एक स्थान पर समूहों में एकत्रित एवं उपस्थित होना प्रतिबंधित है चूंकि खरीफ 2020 के लिए आदान व्यवस्था की कार्यवाही निकट भविष्य में प्रारंभ हो जाएगी तथा जिले में प्रमाणित बीजों के भण्डारण की कार्यवाही बीज प्रक्रिया केन्द्र महासमुंद, बसना एवं सरायपाली द्वारा निष्पादित की जाती है।

इन समस्त प्रक्रिया केन्द्रों में विभिन्न फसलों के संसाधित बीज उपलब्ध है। जिसकी समय पर पैकिंग से ही जिले में समय पर भण्डारण सुनिश्चित हो सकेगा, अतः बीज प्रक्रिया केन्द्र महासमुंद, बसना एवं सरायपाली को निम्न शर्तो के अनुपालन के अधीन बीज पैकिंग की अनुमति प्रदाय की जायेगी। जैसे कार्य प्रारंभ करने के पूर्व, कार्य के दौरान तथा कार्य समाप्ति के उपरांत समय-समय पर उपयुक्त सेनेटाईजर एवं साबुन से श्रमिकों के हाथ धुलाने का कार्य निष्पादित किया जाएगा। प्रत्येक गोदाम (जिसमें कार्य किया जाना है) को कार्य प्रारंभ होने से पूर्व तथा कार्य समाप्ति के उपरान्त सेनेटाईज किया जाएगा। प्रत्येक श्रमिक को स्वच्छ मास्क उपलब्ध कराया जाएगा तथा आवश्यक चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया जाएगा। किसी भी श्रमिक में संदिग्ध लक्षण दिखने पर उसे तत्काल कार्य से पृथक किया जाएगा तथा तत्काल चिकित्सा के परीक्षण हेतू लिया जाएगा ।




अन्य सम्बंधित खबरें