news-details

मदिरा दुकान को बंद रखने की तारीख बढाई गई.

छत्तीसगढ़ सरकार ने नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए राज्य के सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानें, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेजेस कॉरपोरेशन के रायपुर, बिलासपुर स्थित गोदामों सहित सभी जिलों में स्थित देशी मदिरा के मद्य भण्डागारों को 7 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया है.

इसके साथ ही प्रदेश के सभी रेस्टोरेंट- होटल बार और समस्त एफ. एल. 4/4 क क्लब को भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. पूर्व में 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे. जिसे बढ़ाकर अब 7 अप्रैल कर दिया गया है. वाणिज्यिक कर (आबकारी ) विभाग द्वारा मंत्रालय महानदी भवन से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. राज्य शासन द्वारा सभी जिला कलेक्टरों को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.




अन्य सम्बंधित खबरें