news-details

लॉकडॉउन में ग्राम के ब्यक्तियो को बाहर काम मे न जाने का दिया निर्देश

ग्राम रायतुम में सभी ग्रामीणों को सरपंच एवम ग्रामीणों ने कोरोना वायरस पर सतर्कता और शासन के नियमो का पालन करने हेतु ग्राम के राकेश साहू, कुमार साहू, खोरबाहरा यादव, पन्ना निषाद व अन्य ग्रामीणों ने द्वारा बाहर काम पर जाने वालों को सख्त निर्देश दिया गया है.

बताया गया कि ग्राम से लगे रिसार्ट(मोबा) फाइव लोटस विंडो जर्मन नेचर केयर सेंटर पर काम करने वालों तथा वहां के कर्मचारियो को कहा गया कि जब तक लॉक डॉउन है, नियम का पालन करे, कुछ ग्रामीण यहां पर काम करते पाए गए, जिसे कहा गया यदि काम करना है तो कोई मनाही नही है, आप काम करो किंतु बाहर न आये यही रहे, क्योकि यहां पर पूर्व में कई राज्यो से व्यक्ति आकर रुके थे और अन्य राज्यो से आकर रुके हुए के कारण संदेह है,  जिसमे ग्रामीणों ने बाहरी ब्यक्तियो से दूरी बनाए रखने हेतु दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करने कहा है. जानकारी के अनुसार अन्य राज्यो के करीबन 50 ब्यक्तियो के रुके हुए की जानकारी बताया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें