news-details

बैंक के सामने उमड़ी भीड़, ऐसे हो रहा है महासमुंद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

बैंक के सामने उमड़ी भीड़, ऐसे हो रहा है महासमुंद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

महासमुंदः- छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के विभिन्न बैंकों के बाहर इन दिनों भारी भीड़ दिखाई पड़ रही है, बैंकों में पैसे निकालने के लिए महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा है। प्रशासन के लॉकडाउन का असर बैंकों में बिल्कुल भी दिखाई नहीं पड़ रहा है। लोग खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैंं। शासन के निर्देशानुसार हर किसी को मास्क लगाना अनिवार्य है। लेकिन यहां कईयों ने तो मास्क तक नहीं लगाया है और बैंकों के बाहर पैसे निकालने के लिए भीड़ लगाकर खड़े हो जा रहे हैं।

महासमुंद के मुख्य मार्गों में स्थित कई सरकारी और गैर सरकारी बैंकों के साथ ग्राहक सेवा केंद्रों में रोजाना इस तरह की भीड़ देखी जा रही है। इस भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई है। गुरूवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इसकी सूचना पर महासमुंद एएसपी मेघा टेम्बूरकर अपने टीम के साथ बैंकों में पहुंची और प्रबंधकों को जमकर फटकार लगाई।





अन्य सम्बंधित खबरें