news-details

हाथियों से सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा की गई प्रकाश व्यवस्था

महासमुंद 11 मई 2020/ महासमुंद जिले के वन परिक्षेत्र बागबाहरा के अंतर्गत 05 मई 2020 से 19 हाथियों का झुण्ड लगातार छिन्दौला, खलियापारा के बीच पहाड़ी में अपना आवास स्थल चयन कर रह रहे है। उन्हंे चारांे तरफ पानी एवं जंगल में पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध है, तथा किसी प्रकार की जैविक बाधा नहीं है, समय-समय पर पहाड़ के नीचे लगे खेतों में धान को भी खाकर विचरण कर रहे हैं। वन मण्डलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय ने बताया कि वन विभाग द्वारा छिंददादर, खलियापारा, तुलसीपारा, में बड़े-बड़े लाईट की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी प्रकार की जनहानि ना हो। वन विभाग के गश्ती दल द्वारा लगातार 24 घंटे निगरानी की जा रही है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटे। पहाड़ी के चारों तरफ ग्रामों में मुनादी कर सूचना लगातार दी जा रही है कि आस-पास में हाथी विचरण कर रहे है। कोई भी व्यक्ति जंगल की ओर नहीं जाए, साथ ही वन्यप्राणी एवं हाथियों से सुरक्षा के लिए पाम्प्लेट भी गांव-गांव में वितरण किया गया है।

उन्होंने बताया कि 10 मई 2020 को ग्राम छिन्दौला के आस पास हाथी विचरण कर रहा था, तभी हाथी की दिशा ग्राम के श्री रामजी ध्रुव के ब्यारा में लगभग 200 क्विंटल धान रखा हुआ था, उसको बचाने के लिए गश्ती दल द्वारा टार्च, लाईट एवं सायरन बजाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया। हाथियों के हाव-भाव से लगता है कि इसी क्षेत्र में और आगे भी हाथी के झुण्ड के रहने की संभावना है।




अन्य सम्बंधित खबरें