news-details

अधिक कीमत पर सामान बेचने वाले दुकानदारों, व्यापारियों पर रोक लगाने के लिए अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

महासमुंद 12 मई 2020/ कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देश पर संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जिले में निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर सभी आवश्यक सामग्री की उपलब्धता अधिकतम खुदरा मूल्य के भीतर आम जनता तक सुनिश्चित करने एवं नाप तौल में गड़बड़ी करने वाले दुकानदारों के यहां निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर सामान बेचने वाले दुकानदारों, व्यापारियों पर रोक लगाने के लिए औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने महासमुंद विकासखंड के पटेवा ,झलप ,छिंदौली, छिलपावन, तुमगांव सहित अन्य स्थानों पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नमक के अधिकतम कीमत पर विक्रय करने पर छिन्दौली के किराना दुकान के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान विभिन्न संस्थानों को आम जनों को निर्धारित कीमत पर ही आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया।





अन्य सम्बंधित खबरें