news-details

बागबाहरा के दुकानों में आकस्मिक छापेमारी कार्रवाई की गई

महासमुंद 12 मई 2020/ जिला प्रशासन के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा नमक की किल्लत संबंधी खबरों को देखते हुए आज बागबाहरा के दुकानों में आकस्मिक छापेमारी कार्रवाई की गई। इस दौरान दुकानदारों के स्टाक का सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान नमक की पर्याप्त स्टॉक पाया गया और दुकानदारों को निर्देशित किया गया कि वह सही कीमत पर नमक खरीदे और सही कीमत पर दुकानदार ग्राहकों को नमक की बिक्री करें। कुछ ही दिनों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से अमृत नमक का वितरण होगा। उन्होंने कहा कि बागबाहरा में नमक की कमी है और ना ही नमक को लेकर किसी प्रकार की दिक्कत है। जिले में नमक का पर्याप्त स्टॉक है और बागबाहरा में नमक की रैक भी लगने वाली है। ऐसे में नमक की कमी है यह अफवाह मात्र है। अतः धैर्य रखें सही कीमत पर नमक खरीदें इसी तारतम्य में आज 2 वाहनों में डोनेशन ऑन व्हील के माध्यम से बागबाहरा  में नमक जरूरतमंदों तक मुफ्त में पहुंचाई गई। यह इसलिए किया गया ताकि लोगों में यह संदेश जाएं कि नमक की किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं है।





अन्य सम्बंधित खबरें