news-details

जिले में नमक का पर्याप्त भंडार उपलब्ध, अधिक कीमत पर विक्रय करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

कलेक्टर ने की अपील-अफवाहों पर नहीं देवें ध्यान


महासमुंद 12 मई 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिले में लाॅकडाउन घोषित हैं। इस स्थिति में आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति निर्वाध रूप से जारी है। वर्तमान में जिले में नमक सहित अन्य सभी जरूरी खाद्य पदार्थ पर्याप्त मात्रा में उचित दरों पर बाजार में उपभोक्ताओं के लिए सरलता से उपलब्ध हैं। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि जिले में नमक की कमी के संबंध में हो रही अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में नमक उपलब्ध है।

किसी भी व्यापारी द्वारा अधिक मात्रा में नमक विक्रय करते पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली निःशुल्क नमक का भी वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नमक का भंडार पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिले में नमक की मासिक आवश्यकता दो हजार 689 क्विंटल है जबकि वर्तमान में नमक की उपलब्धता चार हजार 346 क्विंटल है। उन्होंने बताया कि जिले में दुकानों की जाॅच करने की कार्रवाई भी की जा रही है। खाद्य अधिकारी ने जिलेवासियों से नमक की कमी की अफवाहों पर ध्यान न देकर अपनी आवश्यकतानुसार नमक क्रय करने की समझाईश दी है कि खुले बाजार में नमक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। नमक व्यवसाय के संबंध में स्थिति सामान्य है।




अन्य सम्बंधित खबरें