news-details

भारत में अब तक कोरोना वायरस से लगभग 1.24 हजार संक्रमित, करीब 51 हजार लोग हो चुके है स्वस्थ.

भारत में लॉकडाउन का चौथा दौर चल रहा है. इसमें बस-ट्रेन से लेकर हवाई यात्रा शुरू हो चुकी हैं. बाजार खुलने लगे हैं और जिंदगी कुछ पटरी पर आने लगी है. लेकिन कोरोना वायरस अब भी लगातार बढ़ रहा है. शुक्रवार रात 11.30 बजे तक भारत में करीब 1.25 लाख लोग कोविड-19  से पीड़ित हो चुके थे. इनमें करीब 69 हजार एक्टिव केस हैं. भारत  कुल केस के मामले में दुनिया में 11वें नंबर पर है. लेकिन ज्यादा चिंता वाली बात यह है कि वह एक्टिव केस के मामले में पांचवें नंबर पर है और जल्द ही चौथे स्थान पर पहुंच सकता है.

जानकारी के मुताबिक भारत में शुक्रवार रात 11.30 बजे तक कोविड-19 (COVID-19) के कुल केस 1.24 लाख हो चुके थे. इनमें से 3700 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं. भारत में 18 मई से लॉकडाउन-4.0  लागू है. इस दौरान देश में रोज 5 हजार से ज्यादा केस बढ़े हैं. वेबसाइट के मुताबिक भारत के लिए राहत की बात यह है कि करीब 51 हजार लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं.

फ्रांस और भारत में घट रहा है फासला

दुनिया में एक्टिव केस की बात करें तो भारत करीब 69 हजार की संख्या के साथ पांचवें नंबर पर है. सिर्फ अमेरिका, रूस, ब्राजील और फ्रांस में ही भारत से ज्यादा एक्टिव केस हैं. इनमें से फ्रांस  में एक्टिव केस की संख्या धीरे-धीरे घट रही है. यहां शुक्रवार देर रात यहां 89 हजार 753 एक्टिव केस थे. जो भारत से करीब 20 हजार अधिक है. भारत में जिस रफ्तार से केस बढ़ रहे हैं, उसके हिसाब से वह पांच दिन में फ्रांस से आगे निकल सकता है. फ्रांस में दो दिन में 500 एक्टिव केस कम हो गए हैं.

अमेरिका की हालत सबसे बुरी खराब

कोविड-19 के कुल केस, एक्टिव केस से लेकर मौत तक हर मामले में अमेरिका  की हालत सबसे बुरी है. वहां कुल 16.25 लाख लोग कोरोना के संक्रमण में आए हैं. इनमें से 11.46 लाख अब भी एक्टिव केस के दायरे में हैं. यहां करीब 3.83 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 96 हजार से अधिक मौतें हो चुकी है.

रूस दूसरे और ब्राजील तीसरे नंबर पर

एक्टिव केस के मामले में रूस  दूसरे, ब्राजील  तीसरे और फ्रांस चौथे स्थान पर है. रूस में 3.26 लाख कुल केस हैं, जिनमें से 2.23 लाख एक्टिव हैं. ब्राजील में 3.12 लाख में से 1.66 लाख एक्टिव केस हैं. रूस में 3200 और ब्राजील में 20 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. फ्रांस में कुल केस 1.81 लाख हैं. इनमें से 28,215 लोगों की मौत हो चुकी है.




अन्य सम्बंधित खबरें