news-details

भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है कोरोना, 24 घंटों में कोरोना के 6,977 नए केस.

भारत  में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है. भारत में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,977 नए केस सामने आए. कोरोना के नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना  से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,38,845 हो गई है.

रविवार को कोविड-19  से 154 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना वायरस से 4,021 लोगों की जान जा चुकी है. देश में अभी 77,103 पॉजिटिव केस हैं, जबकि 57,720 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

अब तक संक्रमण से देश में कुल 4021 मरीजों की मौत हुई है,  जिनमें सर्वाधिक 1,577 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 829 मरीजों की मौत गुजरात में हुई है. मध्य प्रदेश में यह संख्या 281 है,  पश्चिम बंगाल में 269 और दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 231 है. राजस्थान में संक्रमण के कारण 160 लोगों की मौत हुई, उत्तर प्रदेश में 155 की, तमिलनाडु में103 की और आंध्र प्रदेश में 56 लोगों की मौत हुई.




अन्य सम्बंधित खबरें