news-details

देश में डेढ़ लाख के पार हुए कोरोना केस, 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा मरीजों की मौत.

भारत में कोरोना वायरस के मामले 1 लाख 51 हजार से ज्यादा हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,387 नए मरीज मिले हैं और इतने ही समय में 170 लोगों की मौत हुई है. सिर्फ 10 दिनों में कोरोना केस एक लाख से बढ़कर डेढ़ लाख तक पहुंच गए हैं. वहीं, 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. इससे साफ समझा जा सकता है कि मई में कोरोना संक्रमण कितनी तेजी से लोगों को चपेट में ले रहा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, अब तक कोरोना के 1,51,767 कंफर्म केस हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों के 6387 नए मामले सामने आए हैं और 170 लोगों की जान गई है. नए मामलों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. देशभर में अब कोरोना के 83004 एक्टिव केस हैं. इस महामारी से अब तक 4337 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक 64425 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं, एक विदेशी लौट चुका है.

मरने वालों का आंकड़ा औसतन 150 पहुंचा

देश में इस महामारी से रोज मरने वालों का आंकड़ा औसतन 150 है. पिछले एक हफ्ते का डेटा देखें, तो 20 मई को 140 लोगों की मौत हुई थी. 21 मई को 132 लोगों की जान गई. 22 मई को 148, 23 मई को 137, 24 मई को 147, 25 मई को 154, 26 मई को 146 और 27 मई को 170 लोगों ने कोरोना संक्रमण की वजह से दम तोड़ा. नए मामलों के साथ ही मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को देश में कोरोना से अभी तक सबसे ज्यादा मरीजों की जान गई है.

रोजाना आ रहे 5 हजार से ज्यादा केस

20 मई के बाद के आंकड़े देखें, तो देश में हर दिन 5 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं. 20 मई को 5611 केस आए. 21 मई को 5609 मामले रिकॉर्ड हुए. 22 मई को 6088 नए मरीज मिले. 23 मई को 6654 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई. 24 मई को कोरोना वायरस से 6767 लोग संक्रमित पाए गए. 25 मई को 6977 नए मरीज मिले. 26 मई को 6535 केस आए. 27 मई को 6387 नए मामले सामने आए हैं.

13 मई 2020 को देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 74 हजार 281 थी. ये अब डेढ़ लाख से ज्यादा हो गई है. 13 मई तक इस वायरस से 2415 लोगों की मौत हुई थी. अब तक कोरोना से देशभर में 4337 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, भारत में मौत की दर विश्व के दूसरे देशों की तुलना में बहुत कम है.

भारत में रिकवरी रेट 41.60%, मृत्यु दर 2.87%

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में रिकवरी रेट 41.60% हैं. मार्च में रिकवरी रेट 7.1% था. यह धीरे-धीरे ठीक हुआ है. वहीं, देश में कोरोना से मौत की दर 2.87% है. यह दुनिया में बहुत कम है. फ्रांस में 19.9% है. भारत में प्रति लाख मृत्यु का आंकड़ा 0.3% है. भारत में प्रतिलाख कम मृत्युदर और मामलों की संख्या कम रखने में बड़ी भूमिका लॉकडाउन की रही.

दुनिया के टॉप 10 देशों में भारत शामिल

तेजी से बढ़ते कोविड-19 मामलों की वजह से भारत कोरोना संक्रमित टॉप 10 देशों में शामिल हो गया है. इस लिस्ट में अमेरिका (1,725,275) पहले नबंर पर है. फिर ब्राजील (394,507), रूस (362,342), स्पेन (283,339), ब्रिटेन (265,227), इटली (230,555), फ्रांस (182,722), जर्मनी (181,288) और तुर्की (158,762) का नंबर है.




अन्य सम्बंधित खबरें