news-details

कोरोनिल पर आचार्य बालकृष्ण का यू-टर्न, कहा- हमने कोरोना के इलाज की दवा नहीं बनाई

कोरोना वायरस के इलाज के लिए 'कोरोनिल' दवा बनाने वाली पतंजलि योग पीठ ने विवादों के बाद यू-टर्न ले लिया है. पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि कोरोना के इलाज की दवा नहीं बनाई. ये कोरोनिल इम्युनिटी की दवा है. इसके इस्तेमाल से कोरोना वायरस ठीक हो सकता है.

आचार्य बालकृष्ण ने कहा, "क्लिनिकल ट्रायल के बाद जो रिजल्ट आया वो हमने देश को बताया. हमने ये बात कही ही नहीं कि ये दवा कोरोना का इलाज करती है. हमने ये कहा था कि इस दवा से क्लिनिकल ट्रायल के दौरान कोरोना के मरीज ठीक हो गए. इसमें कोई कंफ्यूजन की बात नहीं है."

बालकृष्ण ने आगे कहा, 'कोई कहता है कि क्लिनिकल ट्रायल फर्जी है, कोई कहता है दवा फर्जी है, कोई कहता है दावा फर्जी है. हमने कभी नहीं कहा कि हमने कोरोना की दवाई बनाई. हम ये कह रहे हैं कि हमारी बनाई हुई दवाई से क्लिनिकल ट्रायल में कोरोना के मरीज ठीक हो गए.'




अन्य सम्बंधित खबरें