news-details

श्रमिक विरोधी गतिविधि उचित नहीं, निकाले गए कर्मियों को वापस लें-ललित मिश्रा

अखिल छत्तीसगढ़ मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष इंटक नेता ललित मिश्रा के नेतृत्व में कुरूद पंचायत के सरपंच प्रकाश बघेल, उपसरपंच एस एन शर्मा ,श्रमिक नेता हरेंद्र साहू तथा नवीन शुक्ला ने मोनेट इस्पात के सीईओ महापात्रा के कर्मचारी व श्रमिक विरोधी मनमानी रवैया पर रोक लगाने की मांग को लेकर श्रम मंत्री डॉक्टर शिव डहरिया से मुलाकात कर ज्ञापन दिए तथा विस्तृत चर्चा की। 

श्रमिक नेता श्री मिश्रा ने बताया कि 20 -25 वर्षों से कार्यरत स्थानीय कर्मियों तथा श्रमिकों को महापात्रा प्लांट से छंटनी करके दूसरे प्रांत से कर्मचारियों को ला रहे हैं। इससे क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जो कभी भी विस्फोटक रूप ले सकता है। प्रदेश अध्यक्ष मिश्रा , सरपंच बघेल तथा उपसरपंच शर्मा ने सीओ महापात्रा को चेतावनी दी है। कि अगर निकाले गए कर्मियों को वापस नहीं लिया गया, तो संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जवाबदारी उनकी होगी।




अन्य सम्बंधित खबरें