news-details

शासकीय सेवकों को निर्धारित देय तिथि पर ही वार्षिक वेतन वृद्धि स्वीकृत होगी : वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

राज्य शासन ने राज्य के शासकीय सेवकों को अब निर्धारित देय तिथि 1 जुलाई 2020 तथा 1 जनवरी 2021 को ही वेतन वृद्धि का लाभ देने का निर्णय लिया है। कोरोना संक्रमण के संकट के कारण शासकीय सेवकों की वेतन वृद्धि विलंबित की गई थी।

वित्त विभाग मंत्रालय महानदी भवन ने शासकीय सेवकों की वेतन वृद्धि भुगतान की प्रक्रिया निर्धारित कर शासन के समस्त विभागों, अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर, समस्त संभागीय कमिश्नरों, समस्त विभागाध्यक्षों और कलेक्टरों को इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। जारी परिपत्र के अनुसार वर्तमान आर्थिक परिवेश को देखते हुए शासकीय सेवकों को निर्धारित देय तिथि पर वेतन वृद्धि देने के लिए प्रक्रिया निर्धारित की गई है। इसके अनुसार 1 जुलाई 2020 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई 2020 में ही स्वीकृत की जाएगी तथा आवश्यक वेतन प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, किन्तु इसका भुगतान जनवरी 2021 के नियमित वेतन से किया जाएगा। 1 जुलाई से 31 दिसम्बर 2020 तक की देय एरियर्स की राशि का भुगतान भी जनवरी 2021 में किया जाएगा। इसी प्रकार 1 जनवरी 2021 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि जनवरी 2021 में ही स्वीकृत की जाएगी तथा आवश्यक वेतन प्रमाण पत्र जारी होगा, किन्तु इसका भुगतान जुलाई 2021 के नियमित वेतन से किया जाएगा। इसी तरह 1 जनवरी से 30 जून 2021 तक की देय एरियर्स की राशि जुलाई 2021 में भुगतान की जाएगी।




अन्य सम्बंधित खबरें