news-details

किसानों को 7 लाख मीट्रिक टन खाद और 8 लाख क्विंटल बीज वितरित

प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की मांग के अनुरूप उन्हें खाद-बीज और आदान सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है। खरीफ सीजन में अभी तक राज्य के किसानों को सहकारी समिति और अन्य संस्थाओं के माध्यम से 7 लाख 05 हजार 521 मीट्रिक टन उर्वरक तथा 8 लाख 8 हजार 662 क्विंटल विभिन्न किस्मों के बीज का वितरण किया गया है।

कृषि विकास और किसान कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के कृषकों को खरीफ मौसम 2020 के लिए उन्नत किस्म के अनाज फसलें जैसे-मक्का, कोदो, कुटकी, रागी एवं अरहर, उड़द, मूंग, कुल्थी, दलहनी, फसले, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, सूरजमुखी तथा अरण्डी के कुल 8 लाख 8 हजार 662 क्विंटल बीजों का वितरण सभी जिलों में अभी तक किया गया है।

इसी प्रकार खरीफ सीजन में 11 लाख 30 हजार मीट्रिक टन उर्वरक मांग के विरूद्ध 10 लाख 45 हजार 662 मीट्रिक टन उर्वरक जिलों में भण्डारण कर दी गयी है। जिसमें विभिन्न प्रकार के कुल 7 लाख 5 हजार 521 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें