news-details

प्रदेश के 186 कोविड केयर सेंटरों में मरीजों की हो रही देख रेख

कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीजों के लिए पूरे प्रदेश में 186 कोविड केयर सेंटर है जिसमें कुल 27638 बेड हैं। इन सेंटरों में मरीजों को निशुल्क भोजन,दवाईयां,औषधीय काढ़ा दिया जाता है। कुछ जिलों में उनके स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए प्राणायाम,योगासन आदि भी कराया जाता है।

राजनांदगांव जिले में गैर शासकीय संगठनो द्वारा कोविड केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है जिसमें लोहाणा महाजन बाड़ी द्वारा 100 बिस्तर, उदयाचल समाज द्वारा 100 बिस्तर, अजीज पब्लिक स्कूल द्वारा 200 बिस्तर का निशुल्क संचालन किया जा रहा है। इन सेंटरों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए जिले के विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय से मरीजोें की देखभाल की जा रही है।

महासमुंद जिले के कोविड केयर संेटर में भी भर्ती मरीजों की जानकारी के लिए विशेष साफॅटवेयर बनाया गया है। यहां चिकित्सकों,नर्सिग स्टाफ के लिए रहने की व्यवस्था भी की गई है। कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन भी लगी है। दोमंजिला संेटर में वृ़द्धजनों एवं महिलाओं के लिए अलग वार्ड बनाया गया है। प्रदेश की नदियों के नाम पर 20 भर्ती कक्ष तैयार किए गए हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें