news-details

2020-21 के लिये अनुदान की अनुपूरक मांगों को लोकसभा से मिली मंज़ूरी

लोक सभा ने वर्ष 2020-21 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों और वर्ष  2016-17 के लिए अतिरिक्त अनुदान मांगों को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी।

सदन में चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जिम्मेदार सरकार चल रही है। कोरोना महामारी के दौरान सभी वर्गों का ध्यान रखा जा रहा है। अनुदान की अनुपूरक मांगों में दिए गए अतिरिक्त संसाधनों को लोक हित में उपयोग किया जाएगा।

वित्त मंत्री ने  कहा कि मनरेगा पर रिकॉर्ड एक लाख करोड़ से ज़्यादा खर्च हुए हैं। उन्होंने कहा कि UPA के समय इसका पैसा फर्जी खातों में जाता था, अब DBT के जरिए सीधे लाभार्थी के खाते में जा रहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें