news-details

स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान में शामिल हुआ कोरोना : 31 दिसंबर तक चलेगा

कोरोना को अब सामुदायिक सुरक्षा अभियान में शामिल कर दिया गया है। इस संबंध में शनिवार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले ने प्रदेश के सभी कलेक्टर को पत्र जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है।

यह सर्वे 31 दिसंबर 2020 तक जारी रहेगा। साथ ही समुदाय स्तर पर कोविड सर्विलांस के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण के लिए इसे स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान में शामिल किया जा रहा है।

दिसंबर के अंत तक चलेगा अभियान

स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान प्रदेश के सभी जिलों में दिसंबर महीने के अंत तक चलाया जाएगा।

इसके तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की सभी मितानिनें और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हर सप्ताह के बुधवार एवं गुरुवार को अपने कार्य क्षेत्र के सभी घरों से कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की पहचान करेंगी।

साथ ही ऐसे व्यक्तियों को पास के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोरोना जांच कराने की सलाह देंगी। साथ ही परिवार के सभी सदस्यों को कोराेना से बचाव, राेकथाम के बारे में जागरूक करेंगी।





अन्य सम्बंधित खबरें