news-details

ऑनलाइन नातिया‌ कॉम्पीटिशन का आयोजन

महासमुंद ‌• पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद मुस्तफा स्वलल्लाहो अलैहि वसल्लम के जन्म दिवस के मौके पर मुस्लिम यंग कमेटी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में ऑल इंडिया ऑनलाइन नातिया कॉम्पीटिशन 2020 का आयोजन किया जा रहा है। मुस्लिम यंग कमेटी की सदस्य तबस्सुम ज़ैदी ने बताया कि कोरोनावायरस के चलते इस बार मिलादुन्नबी फीकी न पड़े इसलिए हमने आम लोगों के लिये उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया, आज हर कोई इंटरनेट और सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है और इसी लिए हमने ऑनलाइन नातिया कॉम्पीटिशन का आयोजन किया है। पैग़म्बरे इस्लाम की प्रशंसा में पढ़े जाने वाले कविता को नात शरीफ कहा जाता है।

आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कोई भी मिनट का नात पढ़ता हुआ विडियो हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 7898690543 में भेज सकता है। हमारे साथ छत्तीसगढ़ के मशहूर शायर बुलबुले छत्तीसगढ़ याकूब कैशर, हाफिज अब्दुसत्तआर अशरफी आदि जुड़े हुए हैं जो मुकाबले में हिस्सा लेने वाले नात ख्वां की विडियो देखने के बाद तल्लफुज, पेशकश, लहन और कलाम की बुनियाद पर परखा जाएगा और इन सब पर खरा उतरने वाले नात ख्वां को पुरस्कृत किया जाएगा।




अन्य सम्बंधित खबरें