news-details

अनुसूचित जाति के बारे में टिप्पणी करने पर, 21 को सामाजिक गण करेंगे बसना में विरोध प्रदर्शन

20 अक्टूबर 2020 दिन मंगलवार को बसना में चौहान सेना के आव्हान में सर्व अनुसूचित जाति जनजाति का बैठक प्रातः 11:30 बजे रखा गया। विदित हो कि विगत दिनों ग्राम छुईपाली थाना बसना विकासखंड बसना के तालाब के पछड़ी में अनुसूचित जाति के समाज को लेकर उपेक्षित करने संबंधित स्लोगन लिखा गया था, जिसमें समाज उक्त घटना से उपेक्षित व अपमानित महसूस कर रहा है व उग्र है।

इस संबंध में श्रीमती नंद का कहना है कि बार-बार असमाजिक व्यक्तियों के द्वारा समाज को अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे अब समाज बर्दास्त नहि करेगा। पूरे प्रदेश से समाज के लोग कल 21 अक्टूबर दिन बुधवार को प्रात 11:00 बजे शहीद वीर नारायण सिंह चौक बसना में एकत्र होकर आरोपियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी और बसना थाना का घेराव किया जाएगा, चूंकि मामला 2 दिन पूर्व का है और पुलिस ने अब तक कोई आरोपियों को नही पकड़ा है। बैठक में उपस्थित समाज प्रमुख चौहान सेना के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती चातुरी नंद, छत्तीसगढ़ प्रदेश सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सी.एल. सतनामी, सतनामी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष अभय धृतलहरे, प्रदेश सतनामी समाज के प्रदेश सचिव मनोज गहरवाल, चौहान सेना बसना के सेना नायक अशोक सागर, वार्ड नम्बर 5 के पार्षद गौतम धृतलहरे, सरोज भाई मोहन सोनवानी, ओमप्रकाश चौहान, अजय टंडन एवं अन्य समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें