news-details

ये कंपनियां चलाएंगी देश में Private Trains, रेलवे ने फाइनल किए नाम!

देश में प्राइवेट ट्रेनें (Private Trains) कौन चलाएगा, उन कंपनियों के नाम तय होना शुरू हो चुके हैं. भारतीय रेलवे (Indian railway) मार्च ने 2023 से पटरियों पर प्राइवेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए 12 ट्रेनों के साथ शुरुआत की जाएगी, इसके बाद 2027 तक रेलवे ऐसी 151 ट्रेनें चलाएगा. इसके लिए रेलवे ने निजी कंपनियों से एप्लीकेशंस (Applications) मंगवाईं थीं.

2 चरणों में प्राइवेट ट्रेनों के लिए बोलियां

आपको बता दें कि निजी ट्रेनें चलाने के लिए कंपनियों का चयन दो चरणों की बिडिंग प्रक्रिया के तहत पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है. पहला चरण है Request For Qualification (RFQ) और दूसरा है Request For Proposal (RFP). रेलवे को यात्री ट्रेनें चलाने के लिए 16 प्राइवेट कंपनियों की ओर से 120 एप्लीकेशंस मिली थीं, जिसमें से 102 एप्लीकेशंस अगले स्टेज यानी Request For Proposal (RFP) के योग्य पाईं गई हैं. जिनमें से कुछ बड़े नाम हैं

प्राइवेट ट्रेनों के लिए कंपनियों का शानदार रिस्पॉन्स


12 क्लस्टर्स के लिए RFQ की लिस्ट 1 जुलाई 2020 को जारी की जा चुकी है. प्राइवेट ट्रेन चलाने के इस प्रोजेक्ट में 30,000 करोड़ रुपये तक का निजी निवेश आने की उम्मीद है. RFP के लिए 7 अक्टूबर 2020 को एप्लीकेशन मंगाईं गईं थीं. रेलवे को निजी कंपनियों की ओर से इस प्रोजेक्ट के लिए शानदार रिस्पॉन्स मिला है.

ये कंपनियां चलाएंगी निजी ट्रेनें!

1. IRCTC
2. GMR Highways Ltd.
3. Gateway Rail Freight Ltd.
4. IRB Infrastructures Developers
5. Welspun Enterprise Ltd.





अन्य सम्बंधित खबरें