news-details

45 हजार 836 लोगों पर मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई , 44 लाख रु. वसूले कोरोना प्रोटोकाॅल पर सख्ती

नगर निगम रायपुर की स्वास्थ विभाग की दस जोन में फैली हुई टीमों ने बीते मार्च से अब तक 45 हजार 836 लोगों पर मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई की है। मास्क नहीं पहनने की कीमत के रूप में इन सभी ने कुल मिलाकर 33.05 लाख का फाइन भर दिया है। निगम के हेल्थ विभाग के करीब 160 लोग शहर में बीते मार्च से लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। एक हजार से ज्यादा लोग थूकने पर जुर्माना दे चुके हैं।

बाजारों में फिजिकल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकाॅल तोड़ने पर 3 हजार से ज्यादा व्यापारी सब मिलाकर करीब 10 लाख रुपए की पेनाल्टी अदा कर चुके हैं। इतना जुर्माना भरने के बावजूद राजधानी में राजधानी में लोगों ने इन नियमों को तोड़ने का सिलसिला जारी रखा है।

राजधानी में कोरोना प्रोटोकाॅल से जुड़ी चार श्रेणियों में लापरवाही पर फाइन वसूला जा रहा है। सर्वाधिक जुर्माना निगम के जोन-4 और जोन-8 ने वसूला है, क्योंकि यहीं व्यस्त मार्केट और सड़कें ज्यादा हैं।

शहर में अब तक एक हजार से ज्यादा लोग थूकने और जगह जगह गंदगी फैलाने पर 1 लाख सात हजार रुपए फाइन दे चुके हैं। जबकि पांच हजार 74 लोगों को फिजिकल दूरी का ख्याल नहीं रखना भारी पड़ा है। इनमें ज्यादातर ऐसे दुकानदार हैं, जिन्होंने अपनी दुकानों में दो गज की सुरक्षित दूरी के लिए कोई बंदोबस्त नहीं किया। 

ऐसे दुकानदारों से हर्जाने के तौर पर पांच लाख 40 हजार रुपए की वसूली की हुई है। जबकि लॉकडाउन के दौरान दुकानें खोलने वाले 536 दुकानदारों ने चार लाख तीस हजार रुपए फाइन भरा है। अर्थात शहर के व्यापारी भी पिछले करीब छह माह में 10 लाख रुपए के आसपास जुर्माना भर चुके हैं।

फिर भी हो रही लापरवाही

  • 45,836 चालान मास्क नहीं पहनने पर जिससे 33,05,597 रुपये का फाइन किया गया
  • 1005 लोगों ने थूका, गंदगी किया जिनसे 1,07,706 रुपये का फाइन वसूला गया
  • 5,074 ने सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ा जिनसे 5,40,570 रुपये फाइन वसूला गया
  • 536 लोगों ने लॉकडाउन में दुकान खोली जिनसे 4,29,330 रुपये फाइन वसूला गया
  • सभी श्रेणियों में कुल उल्लंघन 52,354 हुए, जिनसे 43,84,413 फाइन वसूले

मास्क पर आधे से ज्यादा जुर्माना
अब तक निगम ने सभी चार श्रेणियों में 52 हजार से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई की है। स्वास्थ्य अमले की ओर से की गई इन कार्रवाई में वसूल की गई राशि का पचास फीसदी से अधिक हिस्सा केवल मास्क नहीं पहनने वालों की ओर से वसूला गया है।

उल्लंघन के 52 हजार से ज्यादा दर्ज प्रकरणों में 45,836 केवल मास्क नहीं पहनने वालों के हैं। इधर बुधवार को मंत्रालय में 9 कर्मचारियों को मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर पकड़ा गया। ये सभी कैंटीन में बिना मास्क के बैठे थे। इनसे 100 से 200 रुपए तक अर्थदंड वसूला गया।




अन्य सम्बंधित खबरें