news-details

दुनिया की सबसे युवा महिला प्रधानमंत्री: सना मरीन

फिनलैड वो पहला यूरोपीय देश है जहां समान मतदान का अधिकार दिया गया था.फिनलैंड में लैंगिक समानता की काफी तारीफ होती है.लेकिन फिर भी सना मरीन के सामने कई तरह की चुनौतियां मौजूद हैं,सना मरीन दुनिया की सबसे युवा महिला प्रधानमंत्री हैं. वो फिनलैंड में पांच पार्टियों के गठबंधन वाली सरकार की प्रमुख हैं.

ख़ास बात यह है कि इन पांचों पार्टियों की प्रमुख महिलाएं हैं.


फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेट पार्टी (Social Democratic Party) ने प्रधानमंत्री पद के लिए 34 वर्षीय पूर्व परिवहन मंत्री सना मरीन (Sanna Marin) को चुना. इसी के साथ वह दुनिया के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्री बन गई हैं. इससे पहले सबसे युवा प्रधानमंत्री यूक्रेन के 35 वर्षीय ओलेक्सी होन्चेरुक (Oleksiy HOncharuk) थे. सना मरीन 10 दिसंबर 2019 को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी. इससे पहले वो यूक्रेन की ट्रांसपोर्टेशन मंत्री रह चुकी हैं.





अन्य सम्बंधित खबरें