news-details

एसईसीएल दीपका खदान में हुआ हादसा, SECL कर्मी की मौत…प्रबंधन की लापरवाही हुईं उजागर

कोरबा जिले के SECL दीपका प्रबंधन की लापरवाही फिर सामने आई है, जिसके परिणाम स्वरूप एक एसईसीएल कर्मी की मौत हो गई है। उत्पादन लक्ष्य पूरा करने के फेर में एसईसीएल की खदानों में काम जोरों पर है अधिकारियों पर लक्ष्य को पूरा करने का दबाव है ऐसे में अधिकारी भी अपने कर्मचारियों को लक्ष्य पूरा करने के लिए दबाव बनाए हुए है ऐसे में दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है, इसी तरह दीपका खदान में मिट्टी खुदाई के दौरान हादसा हो गया, बताया जा रहा है कि केबल मेन गजपाल सिंह सुबह 5:30 बजे शावेल के समीप कार्यरत था इसी दौरान सावेल के बकेट में फंसे पत्थर गजपाल के सिर में गिर जाने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

आनन-फानन में सहकर्मियों ने गजपाल को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय लाया जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूत्रों की माने तो घटना के समय एसईसीएल कर्मी हेलमेट नहीं पहना हुआ था। शायद कर्मी अगर हेलमेट पहना होता तो इस हादसे से बचा जा सकता था, एसईसीएल सुरक्षा सप्ताह चलाकर अपने वर्करों को सुरक्षा के प्रति जागरूक तो करती हैं, लेकिन सुरक्षा के प्रति उतनी गंभीर नहीं है जिसके परिणाम स्वरुप ही यह हादसे होते हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें