news-details

डीईओ के खिलाफ FIR दर्ज कराने संभाग संयुक्त संचालक ने DPI को लिखा पत्र

राजनांदगांव के डीईओ की एक के बाद एक कारगुजारी उजागर होने के बाद संभागीय संयुक्त संचालक ने डीपीआई को पत्र लिखकर डीईओ हेतराम सोम के खिलाफ तत्काल नामजद FIR दर्ज कराने को कहा है। ज्वाइंट डायरेक्टर ने सोम के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है। पूरा मामला खरीदी और भ्रष्टाचार के नाम पर हुई गड़बड़ी का है।

बर्तन और कुर्सी खरीदी के नाम पर करोड़ों के घोटाले में घिरे डीईओ पर डीए के नाम पर अब गबन का आरोप लगा है। आरोप है कि गलत तरीके से डीए बढ़ाकर पैसे का आहरण करने का जब खुलासा हुआ तो डीईओ ने एक क्लर्क को सस्पेंड कर दिया। अब इस मामले में लिपिक संघ ने भी डीईओ के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों महंगाई भत्ते की राशि डीईओ कार्यालय के कर्मचारियों को बढ़ाकर दे दी गयी थी। तय डीए से ज्यादा की राशि वितरित किये जाने के मामले का जब खुलासा हुआ तो आनन-फानन में डीईओ ने इसे लिपिकीय भूल बताते हुए महिला लिपिक को सस्पेंड कर दिया।




अन्य सम्बंधित खबरें