news-details

BIG NEWS- सुशील चंद्रा ने देश के मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला

सुशील चंद्रा ने मंगलवार को देश के 24वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में पद ग्रहण कर लिया है। 12 अप्रैल को सरकार की तरफ से भी सुशील चंद्रा के नाम पर मुहर लगा दी गई थी। चंद्रा ने आज यानी कि 13 अप्रैल को मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाल लिया है।

बता दें कि इससे पहले सुनील अरोड़ा मुख्य चुनाव आयुक्त पद की जिम्मेदारी निभा रहे थे। अब सुशील चंद्रा की इस पद तैनाती होगी। उनका यह कार्यकाल 13 मई 2022 तक रहेगा। निर्वाचन आयोग में कार्यभार संभालने से पूर्व चंद्रा CBDT के अध्यक्ष थे। मालूम हो कि सुशील चंद्रा की अगुवाई में निर्वाचन आयोग मणिपुर, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और यूपी में विधानसभा चुनाव कराएगा। इन राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर पूरा हो रहा है। जैसे यूपी विधान सभा का कार्यकाल अगले साल 14 मई को पूरा हो रहा है।




अन्य सम्बंधित खबरें