news-details

तेंदुए का आतंक , दर्शनार्थी पर किया हमला मौत

धमतरी जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल पैरी उदगम शृंगी ऋषि के तपोभूमि सिहावा पहाड़ी मे़ जंगली तेंदुआ हिंसक हो चला है क्षेत्र मे़ तेंदुए के हमले से अब तक तीन बच्चो की मौत हो चुकी है ताजा मामला

आज का है जिसमे ओडिशा से दर्शन करने आए पडोसी राज्य उडीसा नवरंगपुर जिले के ग्राम पावरबेल निवासी एक परिवार श्रृगी ऋषि सिहावा देवी दर्शन के लिये आये थे शाम छः बजे विशेष पूजा अर्चना कर पहाडी से उतर रहे थे तभी अचानक एक तेन्दुआ आया और अविनास छः वर्ष पिता नरेन्द्र पर हमला कर दिया परिजन कुछ समझ पाते 


इससे पहले ही तेन्दुआ बच्चे को जबडे जकड कर भाग निकला इसके बाद यहा हडकम्प मच गया मंदिर समिति के लोग व ग्रामीण बच्चे की तलाश शुरू कर दी करीब घण्टे भर की मशक्कत के बाद मंदिर से लगभग चार मीटर की दूरी पर बच्चे की लाश मिली
वही बीते दिन भी एक बच्चे को तेंदुए ने शिकार कर मार डाला है क्षेत्र मे़ दहशत का माहौल है लोगो का गुस्सा बढ़ रहा वन विभाग सतत निगरानी मे़ लगा हुआ है तेंदुए को पकड़ने का अभियान जारी है




अन्य सम्बंधित खबरें