news-details

लोक सेवा केन्द्र हेतु ऑपरेटरों की चयन परीक्षा 25 को

छत्तीसगढ़ नागरिक सेवा (इलेक्ट्रानिक अधिशासन) नियम 2003 के अनुसार, लोक सेवा केन्द्र गारंटी अधिनियम के तहत आवेदकों को सक्षम प्राधिकारी द्वारा अधिसूचित नागरिक सेवा उपलब्ध कराने हेतु जिले में तहसील लटोरी 02 रिक्त, कलेक्ट्रेट, तहसील सूरजपुर, उप तहसील भटगांव, देवनगर एवं बिहारपुर में 01-01 रिक्त पद कुल रिक्त 07 पदों के लिए लोक सेवा केन्द्र ऑपरेटर का चयन किया जाना है। इस हेतु कम्प्यूटर से संबंधित कौशल परीक्षा 20 अंक 25 अक्टूबर 2021 को समय 01ः00 बजे चयन स्थल जिला पंचायत सूरजपुर के डाटा सेंटर में आयोजित किया गया है। आवेदक अपने मूल दस्तावेज एवं अनिवार्य दस्तावेजों की 01 सेट छायाप्रति व पासफोर्ट साईज 01 फोटो के साथ सत्यापन हेतु निर्धारित समय 11ः00 बजे से 12ः30 तक चयन स्थल में उपस्थिति देवे। दस्तावेज सत्यापन पश्चात् पात्र अभ्यर्थी कौशल परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। कौशल परीक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात् प्राप्त अंको के आधार पर तैयार वरिष्ठता सूची के अनुसार लोक सेवा केन्द्र ऑपरेटर के लिए चयनित होगें।

शर्ते एवं अर्हताएं... आवेदक की उम्र 1 अगस्त 2021 को 18 वर्ष पूर्ण कर लेना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता आवेदक कम से कम उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 12 वीं उत्तीर्ण हो । कम्प्यूटर का बुनियादी ज्ञान व अंग्रेजी एवं हिन्दी टायपिंग का ज्ञान अनिवार्य है। आवेदक को सूरजपुर जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक उक्त निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् उपस्थित होने पर आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा। कोई व्यक्ति लोक सेवा ऑपरेटर के रूप में नियुक्ति के लिए अर्ह नहीं होगा यदि वह अच्छे सदाचारिक चरित्र का न हो या किसी दण्डनीय अपराध के लिए सिद्धदोष किया जा चुका हो। अधिसूचित नागरिक सेवा उपलब्ध कराने हेतु लोक सेवा केन्द्र ऑपरेटर को उसके द्वारा दी गई सेवाओं के एवज में छ.ग. शासन उद्योग विभाग (सूचना प्रौद्योगिकी) द्वारा नियत राशि सेवा प्रभार के रूप में देय होगी। नियुक्ति पश्चात् आवेदक को रूपये 5000/- प्रतिभूति / सुरक्षा निधि जमा करना अनिवार्य होगा। भर्ती में किसी प्रकार के विवाद की स्थिती में अंतिम निर्णय समिति का होगा। अनिवार्यतः संलग्न दस्तावेज की सूची, 12 वीं उत्तीर्ण अंकसूची, जन्म तिथि संबंधित प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, न्यूनतम एक वर्ष का कम्प्यूटर डिग्री अथवा डिप्लोमा प्रमाण पत्र ।




अन्य सम्बंधित खबरें