news-details

टॉप कमांडर हिड़मा के बीमार होने की खबर... कई बड़ी वारदातों में शामिल है हिड़मा...

इसलिए देश भर की सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर है..

नक्सलियों ने उसे three-layer सुरक्षा दे रखी है...

नक्सल संगठन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले एक वर्ष में नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी के तीन नेता रामन्ना,  हरिभूषण और रामकृष्ण की मौत के बाद शीर्ष कमांडर हिड़मा के गंभीर रूप से बीमार होने की खबरें आ रही है। बताया जाता है हिडमा लेकिन को इलाज के लिए आंध्रप्रदेश ले जाया गया है।

इसके बाद आंध्र-तेलंगाना नक्सली नेता हिड़मा की सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए है। हैदराबाद, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, वारंगल कई शहरों में स्थित अस्पताल नर्सिंग होम में जांच भी की गई। लेकिन अब तक हिडामा का कोई सुराग नहीं मिल पाया।

बस्तर पुलिस को भी नक्सली नेता हिड़मा के बीमार होने की जानकारी मिली है। तेलंगाना पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हिडमा के बीमार होने की खबरें काफी दिनों से मिल रही थी. इसी बीच नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी लीडर रामकृष्ण की अंत्येष्टि में हिड़मा बीमारी की हालत में शामिल हुआ था। इसके बाद उसकी हालत और खराब हो जाने पर उसे इलाज के लिए कहीं दूसरे स्थान पर जाने की जानकारी मिली है.




अन्य सम्बंधित खबरें