news-details

छत्तीसगढ़ में फिर बंद हो सकते हैं स्कूल, संसदीय सचिव ने की मांग

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सरकार से छत्तीसगढ़ में स्कूलों को बंद करने की मांग उठाई है. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सरकार से स्कूलों को बंद करने की मांग उठाई है. संसदीय सचिव और रायपुर पश्चिम से विधायक विकास उपाध्याय ने कहा है कि केन्द्र सरकार को इसके रोकथाम के लिए कुछ करने के पहले हमें स्वयं ही कड़े निर्णय लेने की जरूरत है. छत्तीसगढ़ में 9 साल के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक संक्रमण के दायरे में आ गए हैं.

ऐसे में यह उचित होगा कि सबसे पहले शैक्षणिक संस्थानों को पहले की भांति पूरी तरह से बंद रखा जाए. उन्होंने आगाह करते हुए कहा, जिस तरह से छत्तीसगढ़ में छोटे शहरों से लेकर अन्य जगहों में कुछ लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं. यह बहुत ही चिंताजनक है. लोगों के बीच अब कोविड-19 को लेकर बातचीत भी बंद हो गई है. विकास उपाध्याय ने मास्क के लिए कड़े नियम बनाते हुए मास्क नहीं लगाने वालों पर बड़ा जुर्माना लगाने का भी सुझाव दिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें