news-details

वर्षाकाल में पहुंचविहिन 193 उचित मूल्य दुकानों के लिए चावल, चना, शक्कर, नमक और गुड़ का आबंटन

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा वर्षाकाल में 19 जिलों के चिन्हाकिंत 193 पहुंचविहिन उचित मूल्य दुकानों के लिए राशन सामाग्री चावल, चना, शक्कर, नमक और गुड़ का आबंटन जारी किया गया है। इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर से इस आशय का पत्र संबंधित जिलों के कलेक्टरों और राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक को भेज दिए गए हैैं।  
पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2022-23 में संबंधित जिलों से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार वर्षाकाल मे पहुंचविहिन हो जाने वाले बीजापुर के 4 शासकीय उचित मूल्य दुकानों मंे छह माह हेतु, सुकमा जिलों के 19 दुकानों में सात माह के लिए, धमतरी जिलें के 4 दुकानों में पांच माह हेतु, गरियाबंद जिले के 11 पहुंचविहिन दुकानों में से एक दुकान में छह माह हेतु तथा विभिन्न जिलों के शेष 155 उचित मूल्य दुकानों में चार माह के राशन सामाग्री का अग्रिम भंडारण हेतु आबंटन जारी किया गया है। इनमें 11225.03 टन चावल, 459.77 टन चना, 259.80 टन शक्कर, 475.10 टन नमक और 291.43 टन गुड़ का आबंटन शामिल है।

खाद्य विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार बस्तर जिले के 3 पहुंचविहिन उचित मूल्य दुकानों के लिए 110.12 टन चावल, 5.14 टन चना, 2.57 टन शक्कर, 5.14 टन नमक और 5.14 टन गुड़ का आबंटन जारी किया गया है। इसी प्रकार बीजापुर जिले के 4 दुकानों के लिए 196.92 टन चावल, 9.88 टन चना, 4.94टन शक्कर, 9.88 टन नमक और 9.88 टन गुड़, दन्तेवाड़ा जिले के 4 दुकानों के लिए 247.64 टन चावल, 11.55 टन चना, 5.78 टन शक्कर, 11.55 टन नमक और 11.55 टन गुड़, कांकेर जिले 30 दुकानों के लिए 1556.94 टन चावल, 63.82 टन चना, 31.91 टन शक्कर, 63.82 टन नमक और 63.82 टन गुड़, कोण्डागांव के 4 दुकानों के लिए 139 टन चावल, 7.64 टन चना, 3.82 टन शक्कर, 7.64 टन नमक और 7.64 टन गुड़, नारायणपुर के 47 दुकानों के लिए 2330.60 टन चावल, 92.81 टन चना, 46.40 टन शक्कर, 92.81 टन नमक और 92.81 टन गुड़, सुकमा जिले के 19 दुकानों के लिए 1549.04 टन चावल, 100.59 टन चना, 50.30 टन शक्कर, 100.59 टन नमक और 100.59 टन गुड़ का आबंटन जारी किया गया है।
इसी तरह मुंगेली के 9 दुकानों के लिए 837.96 टन चावल, 18.63 टन शक्कर और 18.63 टन नमक, रायगढ़ के एक दुकान के लिए 57.86 टन चावल, 2.91 टन चना, 1.46 टन शक्कर, 2.91 टन नमक, कवर्धा जिले के 2 दुकानों के लिए 187.56 टन चावल, 3.93 टन शक्कर, 3.93 टन नमक, राजनांदगांव के 8 दुकानों के लिए 483.06 टन चावल, 15.09 टन चना, 10.6 टन शक्कर, 15.64 टन नमक, बलौदाबाजार के 9 दुकानों के लिए 583.70 टन चावल, 24.15 टन चना, 15.59 टन शक्कर, 15.59 टन नमक, धमतरी जिले के 4 दुकानो के लिए 274.61 टन चावल, 11.64 टन चना, 5.82 टन शक्कर, 11.64 टन नमक, गरियाबंद के 11 दुकानों के लिए 873.90 टन चावल, 32.36 टन चना, 19.95 टन शक्कर, 36.13 टन नमक, बलरापुर जिले 6 दुकानों के लिए 276.46 टन चावल, 11.56 टन चना, 5.78 टन शक्कर, 11.56 टन नमक, जशपुर के 2 दुकानों के लिए 126.32 टन चावल, 5.71 टन चना, 2.86 टन शक्कर, 5.71 टन नमक, कोरिया के 12 दुकानों के लिए 464.14 टन चावल, 21.61 टन चना, 10.80 टन शक्कर और 21.61 टन नमक, सरगुजा के 4 दुकानों के लिए 226.82 टन चावल, 10.18 टन चना, 5.09 टन शक्कर और 10.18 टन नमक और सूरजपुर जिले के 14 उचित मूल्य दुकानों के लिए 702.38 टन चावल, 33.14 टन चना, 16.57 टन शक्कर और 33.14 टन नमक का आबंटन जारी किया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें