news-details

स्कूलों में छतीसगढ़ महतारी की फोटो लगाने सरकार ने जारी किया आदेश...

सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी शासकीय कार्यालयों में छतीसगढ़ महतारी का चित्र लगाने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही सभी कार्यक्रमो की शूरुआत में छतीसगढ़ महतारी का पूजन वंदन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। डीपीआई ने भी स्कूल शिक्षा विभाग के लिए निर्देश जारी किए हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग के सँयुक्त सचिव संजय अग्रवाल ने शासन के सभी विभागाअध्यक्षो, कमिश्नर,कलेक्टरद,जिला पंचायत सीईओ को सम्बोधित पत्र में कहा है कि छतीसगढ़ महतारी के चित्र सभी शासकीय कार्यालयों,कार्यक्रमो,शैक्षणिक संस्थानों,प्रशिक्षण संस्थानों, पंचायतों व स्थानीय निकाय के भवनों में लगाया जाए। इसके साथ ही सभी कार्यक्रम शुरू करने के पूर्व छतीसगढ़ महतारी के चित्र पर श्रद्धापूर्वक पूजन वंदन किये जाने के निर्देश जारी किए हैं।

इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग के लिए डीपीआई ने सभी स्कूलों में छतीसगढ़ महतारी के अलावा संवैधानिक पदों के व्यक्तियों राज्यपाल, मुख्यमंत्री,राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री के निर्देश जारी किए हैं। इनके अतिरिक्त अन्य किसी भी राजनैतिक व्यक्ति का चित्र नही लगाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें