news-details

पी जी कालेज में राष्ट्रीय यूवा सप्ताह के अंतर्गत भाषण व साईकिल रैली

भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र कांकेर व यूथ रेड-क्रास के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता व साईकिल रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. आरकेएस ठाकुर, अध्यक्षता नेयूके के नवनियुक्त जिला युवा समन्वयक अभिषेक आनंद, आयोजक गजानंद जैन, संयोजक डॉ. मनोज कुमार राव व संचालक डॉ. जय सिंह के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुरूवात किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. ठाकुर ने राष्ट्र विकास में भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विचार व्यक्त करने हेतु विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस समाज या देश का युवा जागृत होता है व देश निश्चित रूप से विकास के मार्ग पर अग्रसर होता है। गजानंद जैन ने कार्यक्रम की रुपरेखा बताते हुए युवाओं को पुर्णतः फिट रहने व राष्ट्र निर्माण में योगदान हेतु आह्वान किया, इसके बाद राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता में कुल दस प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए, जिसमें प्रथम स्थान शिल्पा साहू, द्वितीय गुरुदास बिस्वास व तृतीय तिलेश्वर साहू ने प्राप्त किया। विजेताओं को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विशिष्ट अतिथियों के स्वागत हेतु छिंद के पौधे से गुलदस्ता निर्माण कर प्लास्टिक का दुरूपयोग रोकने व पर्यावरण संरक्षण का मार्ग प्रशस्त करने हेतु रासेयो की स्वयं सेविका भुनेश्वरी को भी स्मृतिचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया, इसके बाद कार्यक्रम संयोजक डॉ. राव ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं को अपनी भूमिका निर्धारित करनी ही होगी तभी सही अर्थों में राष्ट्र निर्माण संभव है। अध्यक्षीय उद्बोधन में अभिषेक आनंद ने युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया और कहा कि यह युवा नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी है कि वे समाज में चेतनायुक्त उर्जा का संचार करें। मंचीय कार्यक्रमों के बाद मानव श्रंखला बनाकर फिट इंडिया का नारा बुलंद किया गया, जिसके बाद महाविद्यालय परिसर से घड़ी चौक, कलेक्टर आवास, अल्बेलापारा व हेलीपैड मैदान से होते हुए फिर महाविद्यालय तक फिट इंडिया जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन किया गया।





अन्य सम्बंधित खबरें