news-details

ग्राम सुखरीडबरी में वन महोत्सव कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

बागबाहरा विकासखंड के ग्राम सुखरीडबरी में वन महोत्सव कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। वन विभाग बागबाहरा के द्वारा इस वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सुखरीडबरी के शासकीय स्कूल में किया गया था।
सुखरीडबरी में आयोजित यह वन महोत्सव कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं खलारी विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होना था। किंतु अत्यन्तावश्यक कारणों से श्री यादव की अनुपस्थिति रही जिसके चलते श्री यादव ने महेंद्र चंद्राकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विभाग को अपने प्रतिनिधि के रूप में कार्यक्रम में भेजा जिन के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष रवि निषाद ने की। विशेष अतिथि की आसंदी पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व एल्डरमैन विष्णु महानंद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गणेश शर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि हीरा सेतराम बघेल, एल्डरमैन नवनीत सलूजा व गोकुल साहू प्रमुख रूप से विराजमान रहे।

अतिथि स्वागत कार्यक्रम के पश्चात वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें उपस्थित अतिथियों के द्वारा के शासकीय स्कूल परिसर में आम , जाम , अशोक , कटहल , नीम , मुनगा , पीपल , आंवला सहित फलदार एवं छायादार 500 पौधों का रोपण किया गया ।

कार्यक्रम के ही दौरान कोमाखान क्षेत्र के ग्राम बँधापार में भालू के हमले से जनहानि होने के कारण कोन्दी बाई टंडन को 5 लाख 74 हजार रुपये का चेक वन विभाग के द्वारा अतिथियों के हाथों सौंपा गया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद सदस्य खिलेश्वरी साहू, जनपद सदस्य मंगलू राम ठाकुर, एल्डरमैन राहुल सलूजा, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश सोनी, बी आर मांझी, एल्डरमैन देवेश साहू गिरीश पटेल वरिष्ठ कांग्रेसी बड़ा खान, युवा कांग्रेस खल्लारी विधानसभा अध्यक्ष उत्तम राणा युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष खोमेश साहू, ग्रामीण सचिव गोकुल साहू, सरपंच देवनारायण महोबिया, स्कूल समिति अध्यक्ष कमल चक्रधारी, घासीराम यादव, जनपद सदस्य प्रतिनिधि धनंजय साहू , डायमंड साहू, उपसरपंच छन्नू राम साहू, विधायक प्रतिनिधि हबे लाल यादव, शुभम बाघ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी जन व वन विभाग रेंजर विकास कुमार चंद्राकर सहित स्टाफ विकास खंड शिक्षा अधिकारी तथा बागबाहरा विकास खंड शिक्षा अधिकारी कोवाची जी, बागबाहरा पत्रकार संघ से ब्लॉक अध्यक्ष रवि सेन, महेश हरपाल, देवेंद्र साहू, सुरेंद्र यादव सुमित सोनी, संसदीय सचिव श्री यादव के मीडिया प्रभारी भास्कर राव पांढरे तथा विद्यालय के प्राचार्य में गुरु जन एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।




अन्य सम्बंधित खबरें