news-details

चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (AAP) के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित किया

चुनाव आयोग ने लाभ के पद मामले में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के 20 विधायकों की अयोग्य घोषित किया है। आयोग अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजेगा। अब सबकी नजरें राष्ट्रपति पर हैं, जो इस मामले पर अंतिम मुहर लगाएंगे। वह अगर आयोग की अनुशंसा पर इन विधायकों को अयोग्य घोषित करने का आदेश जारी करते हैं, यदि आदेश जरी होता है तो दोबारा इन सीटों पर चुनाव करने की जरुरत पड़ेगी। हालांकि यह तय है कि 20 विधायकों की सदस्यता चले जाने की स्थिति में भी केजरीवाल सरकार बची रहेगी।


उधर आम आदमी पार्टी ने इस मामले में चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त पर पलटवार किया है। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति का 23 जनवरी को जन्मदिन है। वह 65 साल के हो रहे हैं। जोति अपना कार्यकाल ख़त्म होने से पहले पीएम मोदी का कर्ज उतारना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग में आप के किसी विधायक की गवाही नहीं हुई है।


क्या है  मामला

दिल्ली सरकार ने मार्च, 2015 में आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को संसदीय सचिव बना दिया था। इसको लेकर प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी और कांग्रेस ने सवाल उठाए थे। इसके खिलाफ प्रशांत पटेल नाम के शख्स ने राष्ट्रपति के पास याचिका लगाकर आरोप लगाया था कि ये 21 विधायक लाभ के पद पर हैं, इसलिए इनकी सदस्यता रद होनी चाहिए। दिल्ली सरकार ने दिल्ली असेंबली रिमूवल ऑफ डिस्क्वॉलिफिकेशन ऐक्ट-1997 में संशोधन किया था। इस विधेयक का मकसद संसदीय सचिव के पद को लाभ के पद से छूट दिलाना था, जिसे तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने नामंजूर कर दिया था। जिसके बाद से इन सभी 21 विधायकों की सदस्यता पर और सवाल खड़े हो गए थे।

आाम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह चुनाव आयोग पर बरसे

आाम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर जम कर गुस्सा निकाला है. संजय सिंह ने कहा कि  क्या ये चुनाव आयोग का नैचुरल जस्टिस है? हमारी बातें नहीं सुनी गई. उन्होंने पूछा कि चुनाव आयोग इतनी तत्परता दिखाकर सदस्यता रद्द करना क्यों चाहता है. मुझे लगता है की अगर ऐसा हुआ है तो ये निश्चित रूप से लोकतंत्र का गला घोटने जैसा है. संजय सिंह ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग कहीं न कहीं भाजपा की एजेंट के तौर पर काम कर रहा है, पूरे देश की जनता जानती है की हमारे विधायकों ने कोई लाभ नहीं लिया. हम कोर्ट जाएंगे.

चुनाव आयोग द्वारा जिन आप विधायकों को अयोग्‍य घोषित किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं.


शरद कुमार (नरेला विधानसभा)

सोमदत्त (सदर बाजार)

आदर्श शास्त्री (द्वारका)

अवतार सिंह (कालकाजी)

नितिन त्यागी (लक्ष्‍मी)

अनिल कुमार बाजपेयी (गांधी नगर)

मदन लाल (कस्‍तूरबा नगर)

विजेंद्र गर्ग विजय (राजेंद्र नगर)

शिवचरण गोयल (मोती नगर)

संजीव झा (बुराड़ी)

कैलाश गहलोत (नजफगढ़)

सरिता सिंह (रोहताश नगर)

अलका लांबा (चांदनी चौक)

नरेश यादव (महरौली)

मनोज कुमार (कौंडली)

राजेश गुप्ता (वजीरपुर)

राजेश ऋषि (जनकपुरी)

सुखबीर सिंह दलाल (मुंडका)

जरनैल सिंह (तिलक नगर)

प्रवीण कुमार (जंगपुरा)






अन्य सम्बंधित खबरें