news-details

संसदीय सचिवों को लेकर अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने खोला मोर्चा - कार्रवाई नहीं करने के लगाये आरोप

रायपुर। छतीसगढ़ में संसदीय सचिवों को लेकर मामला गरमा गया है। इस मामले में अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने भी मोर्चा खोल दिया है। पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने इस पूरे मामले को लेकर सरकार के साथ-साथ राज्यपाल पर भी निशाना साधा है।  पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिवों की नियुक्ति को फर्जी बताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 11 सचिवों की नियुक्ति किया गया है, वह गलत तरीके से हुआ है । उन्होंने दिल्ली सरकार के संसदीय सचिवों पर हुई कार्रवाई का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि वहां भाजपा ने मामले की शिकायत की थी जिस पर उप राज्यपाल ने तुरंत कार्रवाई की थी, लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि जिसे कार्रवाई करनी थी उन्होंने खुद अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया।

उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिव मंत्री की तरह अधिकारों का उपयोग कर रहे हैं। इनके वेतन-भत्ते पर अब तक 34 करोड़ से अधिक खर्च हो चुका है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कानूनी अधिकार न होने के बावजूद गैर कानूनी तरीके से अपने पद का दुरूपयोग करते हुए नियुक्ति की और उन्हें शपथ दिलाई।






अन्य सम्बंधित खबरें