news-details

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद फिल्म पद्मावत अब पूरे देश में एक साथ रिलीज हो सकेगी

सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले के बाद फिल्म पद्मावत के पूरे देश में रिलीज होने के रास्ते साफ हो गये हैं. आज सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म के प्रदर्शित करने के खिलाफ राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकारों द्वारा दायर की गयी याचिका को खारिज कर दिया.


अब यह फिल्म बीजेपी शासित राज्यों सहित पूरे देश में रिलीज होगी। बता दें कि गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा सहित बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों ने इस फिल्म के रिलीज पर पाबंदी लगा रखी है।


राज्यों का दावा था कि सिनेमैटोग्राफ कानून की धारा छह उन्हें कानून-व्यवस्था के संभावित उल्लंघन के आधार पर किसी भी विववादित फिल्म के प्रदर्शन को रोकने का अधिकार देता है. इस संबंध में हालांकि हरियाणा और मध्यप्रदेश ने कोई औपचारिक अधिसूचना जारी नहीं की थी, लेकिन उन्होंने कहा था कि राज्यों में फिल्म का प्रदर्शन नहीं होगा.

कोर्ट ने कहा कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मामला है। फिल्म को रिलीज होने से नहीं रोका जा सकता है और वे उसका पालन करें।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य उसके 18 जनवरी के आदेश का पालन करें, कोई आवश्यकता होने पर, उन्हें शीर्ष कोर्ट के पास आने की पूर्ण स्वतंत्रता है. सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद अब पद्मावत फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया जाएगा। सुप्रीमकोर्ट  के इस फैसले से संजय लीला संसाली को बड़ी राहत मिली है.


--सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आरोप लगाया कि कोर्ट ने हमारी बात सुने बिना ही फैसला सुना दिया है। उन्होंने कहा कि हम कोर्ट के निर्णय का अध्यन करेंगे। उसके बाद कोई फैसला लेंगे।

--वहीँ राजपूत करणी सेना के प्रमुख लोकेन्द्र सिंह कल्वी ने कहा कि “मैं पूरे देश के सामाजिक संगठनों से अपील करूँगा कि पद्मावत फिल्म नहीं चलनी चाहिए, सिनेमाल हॉल पर जनता कर्फ्यू लगा दे।






अन्य सम्बंधित खबरें