news-details

बागबाहरा : ट्रक से कत्लखाना ले जा रहे थे मवेशी; 1 गिरफ्तार, 2 फरार

बागबाहरा पुलिस ने ट्रक में मवेशी ले जाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी भाग निकले. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 14 मार्च को सुबह करीब 5 बजे गौ-सेवा समिति बागबाहरा ने सुचना दी कि एक छ: चक्का वाली आयशर ट्रक अशोक लिलेण्ड कम्पनी का क्रमांक CG 07 CH 0725 में मवेशी भरकर तेन्दूकोना की ओर से पिथौरा चौक बागबाहरा की ओर आ रही है.

तेन्दूकोना की ओर से वाहन क्रमांक CG 07 CH 0725 आया जिसमें तिरपाल बंधी हुई थी. पुलिस ने उसे घेराबंदी कर रोका. उसी समय चालक एवं एक अन्य व्यक्ति मौका का फायदा उठा कर भाग गए, जिसका पीछा किया गया लेकिन वह भाग निकले. वाहन में मोहम्मद वसीम कुरैशी पिता मो. निसा कुरैशी उम्र 34 वर्ष निवासी बनत थाना श्यामली जिला श्यामली उत्तरप्रदेश सवार था. 

उसे वाहन में सवार व्यक्तियों के बारे में पुछने पर चालक का नाम बंटी और वाहन में एक अन्य सवार व्यक्ति का नाम साजिद बताया. वाहन में भरे सामान के बारे में पुछने पर 21 रास मवेशी भैंस-भैंसा, पडवा होना बताया, जिन्हें छ.ग. से उडिसा कत्लखाना ले जाना बताया. वाहन के तिरपाल हटाकर चेक करने पर 21 रास मवेशी भैंस-भैंसा, पडवा को ठुस- ठुस कर क्रुरूतापूर्वक भरी हुई मिली. जिसमें दस रास भैंसा, एक भैंसा चंदवा उम्र करीबन 07, 08 वर्ष सभी जवान, नौ रास भैंसी काली सिंग मुर्री पुंछ लम्बा काला उम्र करीबन 07, 08 वर्ष सभी जवान , दो रास पडवा एक रास पडवा का पुंछ कटा हुआ सिंग छोट-छोटे उम्र करीबन 02, 03 वर्ष जुमला कीमती 5,00,000 रूपये मिला.

आरोपियों का कृत्य छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004की धारा 4, 6, 10, पशु क्रुरूता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ),11 (1) (ड) मोटर अधिनियम की धारा 66/192 का पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें