news-details

अजमेर ट्रेन हादसा : एक ही ट्रैक पर आई मालगाड़ी और साबरमती एक्सप्रेस, 4 डिब्बे पटरी से उतरे, कई यात्री घायल

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में देर रात एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच मदार रेलवे स्टेशन के पास भिड़ंत हो गई। हादसे में साबरमती एक्सप्रेस के इंजन समेत 4 कोच डिरेल हो गए।

जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ गई। इस दौरान ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया लेकिन साबरमती एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो गई। ट्रेन ट्रैक से डिरेल होने के बाद पटरी से काफी दूर पहुंच गई। इलेक्ट्रिक लाइन के लिए लगे खंभे को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।


हादसे में कई यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अजमेर स्टेशन ले जाया गया है। राहत की बात है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं हादसे के काफी देर बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। और राहत-बचाव का काम शुरू किया।






अन्य सम्बंधित खबरें