news-details

बसना : कृषि उपज मंडी में स्वीप कार्यक्रम के तहत मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता करें मतदान- सूरज सिदार

बसना नगर के कृषि उपज मंडी परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां लोकतंत्र में उत्सव में बसना नगर सहित ग्रामीण अंचल के मतदाताओं को आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव मतदान दिवस पर सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट का नारा लगाते हुए अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। महासमुंद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मालिक के निर्देश में नगर पंचायत द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां नगर की बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया गया। 

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुभाषिनी भोई, द्वितीय स्थान पूजा गहरवाल तथा तृतीय स्थान कमलेश्वरी एवं कमला बंजारे ने प्राप्त किया। वही मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शबाहत फरहीन, द्वितीय स्थान अल्फिया बानो एवं तृतीय स्थान सिमरन खत्री सहित सभी विजेताओं को पुरुस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी सूरज सिदार, नायब तहसीलदार ललित सिंह और महिला व बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी चंद्रहास नाग के द्वारा प्रतिभागियों सहित नगरवासियों को निर्भीक व निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि जितनी अधिक संख्या में मतदाता पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे हमारा लोकतंत्र उतना ही मजबूत और समृद्ध होगा। कार्यक्रम में इंजीनियर भीष्म प्रधान, दीपक यदु, विरेंद्र बघेल, मोनू बंजारा आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित नगर पंचायत की पूरी टीम की उपस्थिति रही।




अन्य सम्बंधित खबरें