news-details

छत्तीसगढ़ के सोलह लाख पैंसठ हजार किसानों का लगभग छः हजार एक सौ करोड़ रूपये का कर्ज होगा माफ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रालय में राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक हुई

प्रदेश की नव-निर्वाचित सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है. सरकार ने धान का समर्थन मूल्य पच्चीस सौ रूपये करने और झीरम में हुए माओवादी हमले की विशेष जांच दल-एसआईटी से जांच कराने का भी फैसला लिया है.

इस बैठक में नव-नियुक्त मंत्री टी.एस. सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू भी मौजूद थे. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए मंत्रिमंडल में लिए गए फैसलों की जानकारी दी.

श्री बघेल ने बताया कि मंत्रिमंडल ने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों पर तत्काल अमल करते हुए राज्य के सोलह लाख पैंसठ हजार किसानों का करीब छह हजार एक सौ करोड़ रूपये का कर्ज माफ करने का फैसला लिया है. यह ऋण उन किसानों का है, जिन्होंने सहकारी बैंक और छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास बैंक से कर्ज लिया है.

जिन किसानों ने कॉमर्सियल बैंकों से अनाज के लिए ऋण लिया है, उनका कर्ज, परीक्षण के बाद माफ किया जाएगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिन किसानों ने लघु अवधि का ऋण लिया है, उनका पूरा ऋण माफ किया जाएगा.

समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी धान

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बताया कि किसानों से अब पच्चीस सौ रूपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जाएगी. इसमें प्रोत्साहन राशि यानी बोनस भी शामिल होगा.





अन्य सम्बंधित खबरें