news-details

सुनील कुमार जैन बने महासमुंद जिले के नए कलेक्टर

राज्य सरकार ने प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. इस बदलाव में करीब आधा दर्जन कलेक्टर सहित बयालीस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. वहीं, मंत्रालय में पदस्थ पांच आईएफएस अधिकारियों को उनके मूल विभाग में वापस भेजा गया है. 

किनको मिला कौन सा विभाग -

एस.के. कुजूर को एसीएस कृषि के साथ उद्योग और वाणिज्य का भी जिम्मा दिया गया है. वहीं, आर.पी. मंडल को पंचायत के साथ गृह, जेल और परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. एसीएस वन सी.के. खेतान को योजना, आर्थिक, सांख्यिकी और बीस सूत्रीय कार्यक्रम विभाग दिया गया है. एसीएस अमिताभ जैन अब केवल वित्त विभाग के प्रभार में रहेंगे. 

छः जिलों में नए कलेक्टरों की की गई पदस्थापना

छः जिलों में नए कलेक्टरों की पदस्थापना की गई है. इनमें संजय अलंग को बिलासपुर, नीलेश क्षीरसागर को जशपुर, टोपेश्वर वर्मा को दंतेवाड़ा, यशवंत कुमार को रायगढ़, पदुम सिंह एलमा को नारायणपुर और सुनील कुमार जैन को महासमुंद जिले का कलेक्टर बनाया गया है.





अन्य सम्बंधित खबरें