news-details

आज उत्साह और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा क्रिसमस पर्व

क्रिसमस आज उत्साह और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. आज का दिन दुनियाभर में इसाई समुदाय के लोग प्रभु ईसा मसीह के जन्‍मदिवस के रूप में मनाते हैं. गिरजाघरों में मध्य रात्रि के समय विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं.

इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने लोगों को शुभकामनाएं दी है.

आज पुरे देश भर में क्रिसमस हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. देशभर  के विभिन्न स्थानों पर स्थित गिरिजाघरों में उत्सव का माहौल देखा जा रहा है. गिरिजाघरों में आकर्षक साज-सज्जा के साथ झांकियां सजाई गई हैं.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को क्रिसमस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
राज्यपाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि प्रभु यीशु मसीह ने समाज को प्रेम, करूणा, क्षमा, दया और समानता का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के संदेश सदैव समाज के लिए प्रेरक और अनुकरणीय रहेंगे.

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि सत्य, अहिंसा, दया, करूणा और सामाजिक समानता पर आधारित प्रभु यीशु मसीह का जीवन-दर्शन सम्पूर्ण मानव समाज के लिए कल्याणकारी है.





अन्य सम्बंधित खबरें