news-details

इंस्पायर अवार्ड मानक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन की अंतिग तिथि 31 जलाई 2019 तक

महासमुंद, 19 जुलाई 2019/ भारत सरकार विज्ञान और प्रोद्योगिकी मंत्रालय नई-दिल्ली के अनुसार 2019-20 के लिए समी विद्यालय से इंस्पायर अवार्ड मानक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन किए जाने के लिए अंतिम तिथि 30 जलाई 2019 निर्धारित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक के अंतर्गत जिलें के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं मदरसों का पंजीयन एवं शालाओं में कक्षा 6वीं से 10वीं तक अध्ययनरत् 10 से 15 वर्ष आयु वर्ग क छात्र, छात्राओं का नामांकन व मॉडल का आईडिया प्रस्तुत किया जाना है।


पंजीयन हेतु प्रत्येक विद्यालय से कम से कम मिडिल स्कूल स्तर में 3 विद्यार्थी एवं हाईस्कूल स्तर पर 2 विद्यार्थियों का नामांकन अनिवार्य रूप से कराया जाना है। पंजीयन के साथ नामांकित छात्र-छात्राओं का पूरा विवरण जैसे - पूरा नाम, पिता का नाम, स्कूल का नाम, विद्यार्थी का बैक खाता क्रमांक, बैंक का नाम, आई.एफ.सी.कोड, आधार नम्बर एवं मॉडल का आईडिया का विवरण सहित प्रविष्ट कराना है। इंस्पायर अवार्ड मानक के अंतर्गत केवल बच्चों के गुणवत्तापूर्ण मौलिक विचार, प्रोटोटाइप, मॉडल को स्वीकार किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षक, विद्यार्थी वेबसाईट http://inspireawards-dst.gov.in/ पर उपलब्ध जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस संबंध में ऑनलाईन नामिनेशन ई- मैनेजमेंट आफ इंस्पायर अवार्ड स्कीम योजना के तहत आनलाईन नामिनेशन का कार्य 31 जुलाई 2019 तक पूर्ण कराने हेतु सभी प्राचार्य एवं प्रधान पाठक को निर्देशित किया गया है। विकासखण्ड स्तर पर सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विद्यालयों द्वारा ऑनलाईन नामिनेशन प्रक्रिया पूर्ण करने में तकनीकी दिक्कते आ रही है। इस संबंध में बी.आर.सी. में कार्यरत आपरेटरों से सहयोग लिया जा सकता है।  






अन्य सम्बंधित खबरें